सारंडा में माओवादी नेताओं के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान, आईईडी बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं और उनके दस्तों के खिलाफ सुरक्षा बलों का विशेष संयुक्त अभियान जारी है। खुफिया सूचना के आधार पर हाल ही में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के पहाड़ी और जंगली इलाके से पांच किलो वजनी एक आईईडी बरामद कर बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था, लेकिन समय रहते इसे निष्क्रिय कर एक बड़ी वारदात टाल दी गई।

जानकारी के मुताबिक माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा समेत कई कुख्यात उग्रवादी इन दिनों अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं और विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं। इसी के मद्देनजर झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीमें 7 अगस्त 2025 से सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं।पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ों में गोला-बारूद छिपा रखा है, जिसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले में किया जा सकता है। 10 अगस्त को तलाशी के दौरान सारंडा जंगल के पहाड़ी इलाके से आईईडी बरामद हुई, जिसे बम निरोधक दस्ता ने सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में इस तरह के ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे।

Spread the love