सार्वजनिक परिवहन संघ का गठन, अध्यक्ष बने राजकुमार यादव, सचिव बने सरफुदीन

States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है लोग विभिन्न तरह के कार्य में व्यस्त हो रहे हैं उसी के बीच शहर में टोटो चालक की गतिविधि काफी तेजी से बढ़ रही है वही शहर के शत प्रतिशत टोटो चालक को एक मंच पर लाने का काम युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा किया गया। शनिवार को देर शाम में सेवा सहयोग समिति के प्रधान कार्यालय में टोटो चालकों की एक बैठक रखी गई जिसमें सर्व सहमति से सार्वजनिक परिवहन संघ का गठन किया गया, जिसमे सर्व सहमति से संरक्षक के रूप में हर्ष अजमेरा को चयनित किया गया,इस संघ में टोटो चालक शामिल है इसके बाद संरक्षक ने संघ का विस्तार करते हुए  अध्यक्ष के रूप में राजकुमार यादव, सचिव के रूप में सरफुदीन,कोषाध्यक्ष विनय कुमार साव के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी टोटो चालकों ने एक जुटता के साथ काम करने का निर्णय लिया सभी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए शहर में टोटो को चलाया जाएगा किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसका हम सभी पूर्ण ध्यान रखेंगे। बैठक का मंच संचालन उदय साव के द्वारा किया गया।

वहीं अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को मिलकर शहर में एकता का मिसाल पेश करना है वही संरक्षक हर्ष अजमेरा जी का हम सभी विशेष रूप से आभार प्रकट करते हैं जिनके मार्गदर्शन में यह संघ का गठन किया गया है।

वहीं नवनिर्वाचित सचिव सरफुदीन ने कहा कि संघ के गठन के साथ ही हम सबों का दायित्व जनता जनार्दन के प्रति बढ़ जाता है। हम सभी दायित्व बनता है कि किसी भी यात्री को कोई तकलीफ ना हो इस पर हम लोग विशेष ध्यान दें। 

वही संघ के संरक्षक हर्ष अजमेरा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संघ का गठन समाज में एकता का मिसाल पेश करने के लिए किया गया है सभी लोग एक जुटता के साथ काम करें और अपना जीवन बेहतर तरीके से चलाएं साथ ही कहा कि श्री अजमेरा ने टोटो चालकों को एक संघ बनाने का सुझाव दिया साथ ही उन्होंने कहा की टोटो संघ की किसी भी समस्या के लिए वह उनके साथ खड़े रहेंगे सेवा सहयोग समिति हजारीबाग में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है महिलाओं एवं युवाओं के अंदर आगे बढ़ाने के मौके उपलब्ध करा रही है। श्री अजमेरा ने कहा की सार्वजनिक परिवहन संघ बनने के बाद उसका पंजीकरण भी कराया जाएगा और सभी टोटो चालकों का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा।