बन्ना गुप्ता की पीसी पर सरयू राय का पलटवार, कहा- DNA टेस्ट को तैयार, भेज दीजिए डॉक्टर

Ek Sandesh Live States

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का अश्लील वीडियो मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बीते कल यानी 26 अप्रैल को इसी ममाले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जहां उन्होंने पूर्वी जमशेदपुर से विधायक सरयू राय पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस साजिश के पीछे सरयू राय का हाथ बताया था. उन्होंने सरयू राय को डीएनए टेस्ट कराने की बात भी की थी.

इसको लेकर बीते कल ही सरयू राय ने पत्रकारों से बात करते हुए उन पर लगे सभी आरोपों पर जवाव दिया. राय ने कहा कि वो DNA टेस्ट कराने को तैयार हैं. बसरते बन्ना गुप्ता इस बात को लिखित में दें. वहीं, उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के एनडी तिवारी नहीं हैं जो डीएनए टेस्ट से पीछे भागेंगे.

सरयू राय ने कहा कि वो डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हैं. बन्ना गुप्ता सिविल सर्जन को उनके रांची या जमशेदपुर वाले आवास भेज दें. सरयू राय ने पलटवार करते हुए ये भी कहा कि बन्ना गुप्ता ये भी बताएं कि अगर डीनए टेस्ट में कुछ प्रमानित नहीं होता है तो वो क्या करेंगे.

वहीं, बन्ना गुप्ता द्वारा उन्हें गोपीचंद जासूस कहा गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राय ने कहा कि हर बईमान मुझे गोपीचंद ही कहता है. सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर के सीनियर एसपी ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है. उन्होंने प्रशासन से भी कई सवाल किए हैं.

  • कौन-कौन से बिंदु पर जांच हो रही है.
  • स्क्रीन पर जो वीडियो चल रहा है वो कितना पाइरेटेड है.
  • इस वीडियो को किसने कट पेस्ट कर एडिट किया है.
  • किसने वायरल किया है.
  • मंत्री रात के डेढ़ बजे बात कर रहे हैं,तो किस मोबाइल से बात कर रहे हैं,
  • दुसरे तरफ कौन सा फोन नंबर से बात हो रहा था.
  • बात करने वाला कौन था.

इतने सवालों के बाद राय ने कहा कि ये सारी तकनीकी पहलु हैं. पुलिस चाहे तो ये जानकारी हासिल कर सकती है.

बन्ना गुप्ता को इस मामले मुख्य अभियुक्त बनाया जाए : सरयू राय

सरयू राय ने इस मामले को लेकर कहा कि अब तक दो महिला सामने आ चुकी हैं. उन्होंने महिलाओं के सामने आने पर भी संदेह जताया है. वो बताते हैं कि एक महिला वो है जो कहती है कि मैं इस वीडियो में नहीं हूं. जहां दूसरी महिला का बयान है कि मैं हूं लेकिन मैं अपने पति से बात कर रही थी. इस सब की जांच पुलिस को करनी चाहिए. पुलिस को ये भी जांच करना चाहिए कि महिला अगर अपने पति से बात कर रही थी. तो महिला का फोन जांच किया जाए. इस मामले में जो महिला है उसके पति को भी सामने आना चाहिए. पति के भी नंबर की जांच होनी चाहिए.