सासाराम: अमित शाह की रैली रद्द, धारा-144 लागू, इंटरनेट बंद

States

बिहार के सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह की 02 अप्रैल को होने वाली रैली रद्द कर दी गई है. दरअसल, रामनवमी के दौरान वहां का माहौल बिगड़ गया था. जिसके बाद वहां की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, साथ ही साथ इलाके में धारा-144 लागू कर दिया गया है. हालांकि, अमित शाह आज शाम यानी 01 अप्रैल को बिहार पहुंचेंगे. रविवार, 02 अप्रैल को सासाराम में अमित शाह को एक जनसभा को संबोधित करना था. लेकिन सासाराम की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. हालांकि, अमित शाह का पटना और नवादा वाला कार्यक्रम बरकरार रहेगा.

क्या है पूरा मामला

अबतक की जानकारी के अनुसार गुरुवार के रामनवमी जुलूस के दौरान एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई का कारण अभी तक साफ नहीं है.  उस दौरान एक दो पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया  गया. अगले दिन दुसरे पक्ष के लोगों ने नवरत्न बाजार, मुबारकगंज, जानी बाजार,चौखंडी आदि बाजारों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतर गए. कुछ ही देर में शहर के कुछ इलाकों में दोनों पक्षों के बीच इट्टें पत्थर चलने लगी. शाम होते-होते कुछ जगहों पर आगजनी भी की गई.

इसमें सदर एसडीएम का गार्ड सिंमत कुमार मंडल और रीता देवी नाम की महिला जख्मी हो गई. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. शहर के खराब माहौल को मद्देनजर रखते हुए धारा-144 लागू कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा चाक चौबंध मजबूत कर लिया गया है. एसपी और डीएम शहर की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.