Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़): पटेलनगर भुरकुंडा स्थित पैक्स कार्यालय में शनिवार को पतरातू प्रखंड के फल-सब्जी उत्पादक समिति लिमिटेड की आमसभा हुई। इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने किया। आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि पतरातू बीसीओ राजेश एक्का, विशिष्ट अतिथि पतरातू प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार उपस्थित थें। आमसभा में फल-सब्जी उत्पादक समिति के समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान करने की बात कही गई। आमसभा में सर्वसम्मति से सौंदा डी निवासी सह पूर्व उपप्रमुख अनिल सिंह को फल-सब्जी उत्पादक समिति का पतरातू प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वहीं जयवीर दांगी को सचिव व निशा देवी को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में नकुल महतो, महावीर साव, शंभुनाथ राउत, सुनील कुमार सिंह, कलावती देवी, सीता देवी, सरिता देवी, सुमित्रा कुमारी शामिल हैं। नवमनोनित पदाधिकारियों को बीसीओ राजेश एक्का ने मनोनयन पत्र देकर बधाई दी। मौेके पर नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा गया है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करना मेरा उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा की सबों को एक सूत्र में पिरोकर फल-सब्जी उत्पादक समिति लिमिटेड के समस्याओं का समाधान करना मेरा लक्ष्य होगा। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रस्तुत किया। मौके पर प्रेमनाथ विश्वकर्मा, मधु देवी, सोमनाथ राउत, बिरेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार बेदिया, बैजनाथ महतो, बलराम महतो, परना उरांव, मंटू महतो, मिथुन महतो, उपेंद्र बेदिया, चंद्रप्रकाश महतो, बंसी महतो, प्रेम उरांव, सरोज देवी, राजू साव, विनोद कुमार दांगी, आनंद महतो, सालिक राम महतो, रामनारायण राम दांगी, जुगेश महतो, रोशनलाल महतो, जुगेष महतो, हुलेश्वरी देवी सहित कई लोग मौजूद थें।