Deepak mishra
लातेहार: जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि सावन पूर्णिमा धार्मिक आस्था और प्रकृति से जुड़ाव का पर्व है, जो हमें आत्मिक शुद्धि व आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है। वहीं रक्षा-बंधन भाई-बहन के अट्टू प्रेम, विश्वास और पारिवारिक मूल्यों का उत्सव है जो समाज में सौहार्द और सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस हमारे देश के मूलवासी समाज की संस्कृति, परंपराओं और अधिकारों को सम्मान देने का दिन है। यह अवसर हमें आदिवासी समुदाय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके सामाजिक, आर्थिक विकास के लिये प्रतिबद्धताओं को दोहराने का अवसर देता है। इस अवसर पर अनीता देवी ने जिलेवासियों से अपील कि वे इन पर्वो की भावना को आत्मसात करते हुये सामाजिक समरसता, भाईचारे और विकास के पथ पर मिलकर निरंतर आगे बढ़ें।
