सावन पर राजधानी में हे डमरू वाले एल्बम की शूटिंग हुई संपन्न

360° Ek Sandesh Live Entertainment

DEEPAK KUMAR YADAV

रांची: सावन के पावन अवसर पर राजधानी में भगवान शिव को समर्पित एल्बम हे डमरू वाले एल्बम की शूटिंग संपन्न हुई. रांची के चुटिया स्थित सुरेश्वर मंदिर के साथ ही स्वर्णरेखा नदी एवं उसके किनारे अवस्थित पुरातन मंदिरों में इस एल्बम और भजनों की शूटिंग हुई. एल्बम हे डमरू वाले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इसके निर्माता निर्देशक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की आस्था को स्क्रीन पर पूरी भावना के साथ सामने लाना ही इस एल्बम का उद्देश्य है. श्री गुप्ता ने कहा कि इसमें केवल और केवल झारखण्ड के अभिनेता, कलाकारों एवं तकनीशियनों को शामिल किया गया है.
जेडी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस एल्बम के गीतकार और गायक मदन बैठा हैं जबकि संगीत निर्देशक बुबई दा हैं. इसके अलावा कोरियोग्राफर एवं कैमरा अधिराज, प्रकाश व्यवस्था निरंजन, मुख्य अभिनेता रमन गुप्ता, नृत्य ग्रुप किरण टोप्पो एवं अन्य हैं जबकि एल्बम के निर्माता निर्देशक अनिल कुमार गुप्ता हैं.