सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे रामगढ़ के खिलाड़ी

Sports

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : दिल्ली में आयोजित होने वाले सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में रामगढ़ के खिलाड़ी भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा केआईओ इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेकर झारखंड और रामगढ़ जिले का नाम रोशन करेंगे। इस टीम के मैनेजर के रूप में चंद्र प्रकाश उपाध्याय, रवि कुमार, और कमल नायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंद्र प्रकाश उपाध्याय झारखंड की ओर से इसी प्रतियोगिता के इंटर-जोनल कराटे चैंपियनशिप में भी भाग लेंगे।

जिला के कराटे खिलाड़ी, झारखंड कराटे टीम के प्रतिनिधित्व में, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इनमें दृशा प्रधान, त्रिशा, अविक कुमार, कनिष्का सिंह, राघव शाह, अंश कुमार सिंह, युक्ता राज, अंश कुमार, शिफाली चौधरी, आदित्य सिन्हा, तेजसदीप सिंह, प्रिंस कुमार, काशवी मेहता, विहान कश्यप, मंदाकिनी यादव, अर्पिता कुमारी मिश्रा और रितेश कुमार शामिल हैं। रामगढ़ जिला कराटे संघ के अध्यक्ष हैसिंहान नरेंद्र सिन्हा, महासचिव सिंहान शशि पांडे और रेफरी कमीशन चेयरमैन सेंसेई संजय सोनकर और सुमित कुमार ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेंसेई शशि पांडे (कोच), सुमित कुमार, बिनय रंजन, राहुल पांडे, रूपेश कुमार, बिपिन तिवारी, चंदन साहनी और अन्य वरिष्ठ कराटे खिलाड़ियों ने भी टीम को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the love