सभी कांग्रेस जनों को संकल्पित होकर पार्टी के लिए कार्य करना होगा: दिगम्बर मेहता

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

हजारीबाग: महानगर कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन की बैठक सोमवार को कृष्ण वल्लभ आश्रम कांग्रेस कार्यालय में हजारीबाग महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग नगर के पर्यवेक्षक दिगम्बर मेहता शामिल हुए ।  बैठक में विशेष तौर पर कांग्रेस संगठन की विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा परिचर्चा की गई। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने उपस्तिथि पार्टी के पदाधिकारीयो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि वार्ड से लेकर बूथ स्तर तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाए। साथ ही आज प्रस्तावित रैली पुराने विधानसभा धुर्वा मैदान में संविधान बचाओ रैली में हजारीबाग नगर से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन रांची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव के वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी के राजू,सह प्रभारी बेला प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और पार्टी के मंत्रीगण एवं विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विचार को सुनने के लिए जाएंगे ।

सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान बचाने का संकल्प लिया और प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के जाति जनगणना कराने के मांग को अंततः केंद्र सरकार मांग ली है इसके लिए राहुल गांधी का विशेष योगदान रहा है इस बात को हर एक वार्ड,हर एक मोहल्ला में पहुंचना है ।  इस अवसर पर पर्यवेक्षक दिगंबर मेहता ने कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में जोश और नई ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि अब समय आ गया है नए बदलाव का, सभी कांग्रेस जन मिलकर वार्ड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक वृहद स्तर पर कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण अभियान चला कर संगठन का विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण करने का काम करेंगे। ताकि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को सांसद और विधायक बनाया जा सके इसके लिए सभी को संकल्पित होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करना होगा।

इसके अलावा जिला मुख्यालय और सदर विधानसभा में संविधान बचाओ रैलियां और 20 मई से 30 मई तक घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने कहा की पार्टी के संगठन को हर वार्ड स्तर पर पुराने लोगों के साथ साथ नए लोगों को भी जोड़ना है और सरकार के लाभकारी योजना लाभ अंतिम वर्ग तक पहुंचे इसके लिए संगठन को मदद करना है। कार्यक्रम का संचालन  महानगर उपाध्यक्ष परवेज अहमद और धन्यवाद ज्ञापन महानगर महासचिव मनीषा टोप्पो ने की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा महानगर उपाध्यक्ष मुंगेश्वर चौधरी, महासचिव सीताराम यादव, अजय मेहता, बबलू सिंह, सोनू वर्मा, मो. मौजीब, अभय यादव,गणेश रजक, गोपाल कृष्ण मिश्रा उपस्थित थे ।

Spread the love