सभी लोगों को योगाभ्यास को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए: मनोज कुमार

360° Ek Sandesh Live Health

सीएमपीडीआई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

By sunil Verma

रांची: सीएमपीडीआई के ‘‘रबीन्द्र भवन’’ में संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-24 का विधिवत उद्घाटन किया। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) और इसके सभी क्षेत्रीय संस्थानों में ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ थीम के साथ योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, सीएमपीडीआई के कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने योग दिवस समारोह में भाग लिया और योग गुरू के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि सभी लोगों को योगाभ्यास को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए और कर्मियों को तनाव कम करने, तरोताजा एवं तंदुरूस्त रहने के लिए वाई-ब्रेक (योग-ब्रेक) प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए।इस अवसर पर अभिषेक कुमार, योग प्रशिक्षक, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, (एस-व्यासा) यूनिवर्सिटी, बैंगलोर ने सीएमपीडीआई के कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्टैडिंग मुद्रा में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन एवं चक्रासन व सीटिंग मुद्रा में व्रजासन, सेतुबंद, मरकट आसन वहीं प्राणायाम में कपाल भाती एवं अनुलोम-विलोम कराया। अंत में शिथिली प्राणायाम कराकर ध्यान करवाया गया व शांति पाठ के साथ योग दिवस सम्पन्न किया गया।इसके अतिरिक्त, सीएमपीडीआई में अपराह्न बेला में महिला कर्मियों एवं सीएमपीडीआई परिवार के महिला सदस्यों के लिए ‘‘योग के साथ कल्याण’’ विषयक आधे दिन का एक सत्र का भी आयोजन किया गया।