Mustafa Ansari
Ranchi: 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीआईटी मेसरा एवं ओरमांझी में सभी सरकारी कार्यालयों एवं गैर सरकारी संस्थानों पर आन बान शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। कांके प्रखण्ड कार्यालय पर प्रखण्ड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने तिरंगा फहराया। इसके साथ ही ओरमांझी प्रखंड कार्यालय,पिस्का स्वास्थ्य केंद्र व उर्दू बालिका विद्यालय चकला पर उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने तिरंगा फहराया। वहीं बतौर मुख्य अतिथि आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहूरा टोला व पंचायत भवन मेसरा एवं विकास चौक पर जिप सदस्य संजय कुमार महतो,रिंग रोड हुसिर मोड़ पर पूर्व जिप सदस्य सह जमीअतुल मोमेनीन चौरासी अध्यक्ष मजीद अंसारी,केदल पंचायत भवन पर मुखिया राहूल मुंडा,नेवरी पंचायत भवन पर मुखिया साधो उरांव,बीआईटी मेसरा थाना परिसर पर थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह,पूर्व मुखिया गंगा करमाली, पंसस मदन महतो,मेसरा अस्पताल निदेशक जावेद अख्तर,डॉ बबलू राम,सागर महतो,बबलू महतो,श्रवण लोहरा व नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित क्षेत्र के गणमान्य गणों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। इधर मनन विद्या एवं मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में अध्यक्ष मनरखन महतो,विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में निदेशक राधा चरण सिंह और संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय नेवरी में प्राचार्य रामेश्वर ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तथा लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया।