सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र की स्मृति में अयोजित प्रेयर मीटिंग में उमड़ा जनसैलाब

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

दिल्ली: दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (जनपथ) में आयोजित दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीटिंग में राजनीतिक, सामाजिक और फिल्म जगत के कई नामचीन शख्सियतों के अलावा प्रशंसकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रति अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रेयर मीटिंग की मेजबानी हेमा मालिनी, ईशा व भरत तख्तानी, अहाना व वैभव ने की। प्रेयर मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा अन्य कई वरिष्ठ सांसद और नेता धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। फिल्म जगत से भी कई जानी-मानी हस्तियों ने उनकी याद में सिर झुकाया। जिनमें प्रमुख रूप से रंजीत, फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा और कई अन्य कलाकार एवं तकनीशियन शामिल रहे। प्रेयर मीटिंग में सभी नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने धर्मेंद्र जी के सरल स्वभाव, विनम्रता और भारतीय सिनेमा पर उनके अमिट योगदान को याद किया।
Spread the love