सदर अस्पताल की चारदीवारी गिरी, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

कोडरमा: जिले में रुक रुक कर गुरुवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

वहीं बारिश ने सदर अस्पताल के चारदीवारी निर्माण की गुणवत्ता की पोल भी खोल दी है। कोडरमा मुख्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित व्यवहार न्यायालय के ठीक सामने एसडीओ आवास और सदर अस्पताल का चारदिवारी बारिश के कारण गिर गया। इससे वहां खड़े लगभग आधा दर्जन चारपहिया वाहन और दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल क्षति ग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय इन वाहनों में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति दीवार की चपेट में आ गया और घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल की पहचान कोडरमा निवासी और झामुमो कोडरमा नगर पंचायत सचिव मनीष पांडे के रूप में की गई है।

उल्‍लेखनीय है कि एसडीओ आवास के ठीक सामने व्यवहार न्यायालय स्थित है। यहां आने वाले लोग अक्सर अपनी गाड़ियों को एसडीओ आवास के चारदीवारी से सटा कर खड़ी कर देते हैं। जिससे कई बार तो यहां आवागमन भी बा‍धित हो जाती हैै। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते दीवार उनके वाहनों पर गिर गया, कुछ लोगों को घटना के बाद वहां गिरे मलबे से अपने वाहन निकालने के क्रम में हल्की चोटें भी आई हैं। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे के अंदर दबे वाहनों को निकालने में जुटी हुई है। इधर कई लोगों ने दीवार के निर्माण को घटिया बताते हुए संवेदक पर भी सवाल खड़ा किया है।

Spread the love