सदर अस्पताल में डॉक्टर की उपलब्धता व व्यवस्था में जल्द सुधार हो-श्रद्धानन्द बेसरा

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

सिमडेगा : सिमडेगा सदर अस्पताल में मरीज को देखने गए भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने अस्पताल में देखा कि ओटीपी रूम के बाहर काफी लंबी लाइन में डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज खड़े हैं , बेसरा ने ओटीपी रूम में जाकर देखा वहां मरीज को देखने के लिए कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। लाइन में क्रमबद्ध खड़े लोगों से बेसरा ने पूछताछ किया तो पता चला डॉक्टर साहब के उपस्थित नहीं रहने से वे घंटों लाइन में खड़े हैं।
इस संबंध में बेसरा ने पूछताछ किया तो पता चला कि जो डॉक्टर ओटीपी रूम में बैठा हुआ था वही डॉक्टर पोस्टमार्टम करने गया हुआ है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार कर रहा है, और पता चला कि कोर्ट में भी गवाह के रूप में पेशी के लिए गया हुआ है।
इस तरह का व्यवस्था को देख उपरोक्त संबंध में श्री बेसरा ने सिविल सर्जन से मुलाकात किया एवं डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए आग्रह की ताकि मैरिज अपना उपचार करवा सके।
सिविल सर्जन ने डॉक्टरों की कमी को बताते हुए कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है अभी मैं नया-नया आया हूं और मेरी कोशिश रहेगी की आने वाले दिनों में मरीज को बेहतर सुविधा देने के लिए भरसक प्रयास करूंगा। बेसरा ने सिविल सर्जन महोदय से यह भी कहा कि इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं प्रत्येक दिन होते रहती है और संपूर्ण सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। अगर इसके संबंध में सदर अस्पताल सिमडेगा में बेहतर इलाज की व्यवस्था हो जाता तो बहुत से एक्सीडेंट ग्रस्त व्यक्तियों का जान बच सकता है।
फिलहाल बता दें की हड्डी से संबंधित एक ही डॉक्टर है। एवं बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को यहां से रेफर कर दिया जाता है।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कैसे प्रखंड के अध्यक्ष मांनकी लाल जी उपस्थित थे।