सदर अस्पताल में खतरों के बीच डायलिसिस: दिलीप तिर्की

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

सिमडेगा: सदर अस्पताल में कांग्रेस आदिवासी नेता दिलीप तिर्की ने निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था का ये हालत देख कहा है कि यहां डायलिसिस करने वाले मरीजों के सिर पर हमेशा खतरा मंडराते रहता है। ये यहाँ ठीक होने आते या यहाँ से बीमारी लेने। सिमडेगा सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर काफी जर्जर हो गया है। एक तरफ जहां इस डायलिसिस सेंटर भवन की फर्श धंस गई है। वहीं इस भवन की छत पानी सीपेज करने के कारण जगह जगह से उखड़ गई है। जिससे डायलिसिस करने आए मरीजों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। कभी भी छत का मलबा मरीजों के सिर पर गिर सकता है। यही नहीं लगातार पानी सीपेज के कारण यहां डायलिसी करने आए मरीजों को इन्फेक्शन का खतरा भी बना रहता है। मतलब आए एक रोग का इलाज करवाने और सौगात में मिले कई और रोग।

दिलीप ने यहां के बदहाली देख अपने माथा पकड़ लिए। उन्होंने कहा कि ये इसे दुरुस्त करवाने के लिए जिला शासन से गुहार लगाते इतनी देर हो जाती कि मामला किसी और दिशा में पहुँच जाता, इसलिए स्वास्थ्य मंत्री तक जायेंगे। चूंकि व्यस्थापक को जानकारी होने के बाद भी अभी तक इसकी मरम्मत क्यों नही हुई? क्या सिमडेगा स्वास्थ्य विभाग मम्मत करने से पहले यहां कोई घटना का इंतजार कर रहा है? इससे सरकार की बदनामी होती है। इन सब बातों का जिक्र करेंगे ही साथ ही आवेदन के माध्यम से दिलीप तिर्की जिला में जानकारी भी देंगे ताकि किसी भी अधिकारी के पास बहाना न रहे।