सदर अस्पताल में न्यूरो सर्जरी और क्रिटिकल केयर विभाग शुरू करने का प्रस्ताव पारित

360° Ek Sandesh Live Health

by sunil

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार के जरिये शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति सामान्य परिषद की बैठक हुई। बैठक में सदर अस्पताल, रांची में न्यूरो सर्जरी, क्रिटिकल केयर, पीएसएम विभाग शुरू करने सहित अन्य कई प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें कहा गया कि सदर अस्पताल के सुंदरीकरण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही सदर अस्पताल के पथोलॉजी से सभी प्रखंडो को जोड़ने के प्रस्ताव को पारित किया गया। प्रखंडो से प्राप्त मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना से संबंधित प्राप्त प्रस्ताव को पारित किया गया। एचएमएस के एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन पुन: करने का निर्णय लिया गया। कैथ लैब इस्टैब्लिशमेंट से संबंधित प्रस्ताव को पारित किया गया। सदर अस्पताल के इक्विपमेंट मेन्टेनन्स के लिए एएमसी-सीएमसी करने का निर्णय लिया गया। सदर अस्पताल रांची में न्यूरो सर्जरी, क्रिटिकल केयर, पीएसएम विभाग शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में रिम्स निदेशक के प्रतिनिधि, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल, डीपीएम, राम कृष्ण मिशन के प्रतिनिधि, शिशु रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल, यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।