सदर अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया गर्भाशय का ऑपरेशन

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद : धनबाद के सदर अस्पताल में डॉ. संजीव कुमार प्रसाद, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा आज 50 वर्षीय मिनहाज बीबी, पति नसीम खान, निवासी हुसैनाबाद, थाना जपला, जिला पलामू का बच्चेदानी निकालने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस संबंध में डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मरीज पिछले एक वर्ष से बच्चेदानी बाहर आने की समस्या से अत्यंत परेशान थीं। उन्हें पेशाब करने में कठिनाई होती थी और कई जगह से उपचार की सलाह भी ली थी। सदर अस्पताल में बेहतर रुप से निःशुल्क ऑपरेशन की जानकारी मिलने के बाद अंततः वह अपने कलाली बगान में रहने वाले दामाद के सुझाव पर सदर अस्पताल पहुँचीं और डॉ. संजीव कुमार से परामर्श लिया। जाँच के उपरांत उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई तथा 22 अक्टूबर 2025 को उनका ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

ऑपरेशन टीम में निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार सिंह, ओटी असिस्टेंट मदुसूदन मरांडी तथा स्टाफ नर्स र्सिस्टर क्रिस्टीना क्लेप्सन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। डॉ संजीव ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति संपूर्ण रूप से सामान्य है और वे स्वास्थ्य लाभ की अवस्था में हैं। साथ ही बताया कि इस ऑपरेशन की यह एक सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है, जिससे गर्भाशय बाहर आने जैसी समस्या से महिलाओं को स्थायी राहत मिलती है। प्राइवेट क्लीनिक में ऐसा ऑपरेशन करने के लिए 50-60 हज़ार रुपए खर्च आता है। वहीं ऑपरेशन के बाद नसीम खान ने जिला प्रशासन के साथ-साथ सदर अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट किया।

Spread the love