सदर में परिवार नियोजन की सेवाओं बढ़ावा के लिए कार्यशाला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Politics


Sunil Verma
Ranchi :
परिवार नियोजन की सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य परिवार कल्याण कोषांग एवम पी एस आई इंडिया के द्वारा रिम्स के प्रसूति एवम स्त्री रोग विभाग में प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभाग की एचओडी डॉक्टर शशि बाला सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला के दौरान डॉ बुलबुल सूद, पी एस आई इंडिया की वरिष्ठ सलाहकार के द्वारा प्रतिभागियों को प्रस्वोत्तर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने की महत्ता और बारीकियों पर प्रकाश डाला। डॉ सूद ने गर्भावस्था के दौरान, प्रसव पूर्व जांच के वक़्त परिवार नियोजन काउंसलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने साथ हीं साथ यह भी बताया कि डिलीवरी के पूर्व एवम डिलीवरी के बाद भी परिवार नियोजन से संबंधित काउंसलिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है इसका परिणाम भी सकारात्मक होता है। बैठक के दौरान डॉ शशि बाला सिंह ने विभाग के सभी प्रतिभागियों को परिवार नियोजन से संबंधित काउंसलिंग को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ रिम्स में सुविधा लेने वाले सभी लाभार्थियों को भी दिलाने का भरोसा दिया। साथ हीं साथ सरकार के रिपोर्टिंग पोर्टल एचएमआईएस में सभी रिपोर्ट को ससमय भरने के लिए रिम्स को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। सेमिनार के दौरान पी एस आई इंडिया के ओर से राज्य प्रमुख निलेश कुमार ने पी एस आई इंडिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में सभी को बताया।
साथ ही साथ उन्होंने रिम्स के पिछले एक साल तक परिवार नियोजन से सम्बंधित सेवाओं के विषय में सभी को अवगत कराया।