AMIT RANJAN
सिमडेगा: सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान ने महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में बैठक की। थाना प्रभारी ने रामनवमी प्रबंधक समिति महावीर मंडल सहित सभी अखाड़ा के अध्यक्ष व सचिवों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा तय किए गए मानकों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि सभी अखाड़ा अपने-अपने स्तर से वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति करें। जिससे विधि-व्यवस्था बनाने में आसानी हो। वहीं आयोजन के दौरान हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि रामनवमी महोत्सव आयोजन के दौरान प्रबंधक समिति के अलावा अखाड़ा समिति के प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेवारी अच्छे से निभाएंगे तो आयोजन बहुत अच्छे तरीके से संपन्न होगा। इसके अलावा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान रामनवमी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष हरि सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य सुमित गुप्ता, विष्णु शर्मा, दिलीप प्रसाद, पवन ठाकुर, उदय साव सहित अन्य मौजूद रहे।