सीआईडी को एक्सटोरसन का हथियार बनने से रोके मुख्यमंत्री : बाबूलाल मरांडी

360° Ek Sandesh Live

sunil
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा। मुख्यमंत्री ये जानकारी शायद आपतक न पंहुच रही हो या जानबूझकर पंहुचने नहीं दी जा रही हो कि आजकल आपका सीआईडी विभाग कुछ जरूरत से ज्यादा ही सक्रिय है। मेरी सलाह है कि अपने अन्य सूत्रों से भी इस विभाग के कार्यकलापों पर नजर रखिये और इसे एक्सटार्सन और व्यक्तिगत हित साधने का हथियार की तरह इस्तेमाल होने से बचाइये ताकि विभाग की छवि और साख के साथ ही सरकार की प्रतिष्ठा भी बची रहे। आप आँख मूँदे रहेगें तो कहीं ऐसा न हो कि एक दिन ये आपके लिये जी का जंजाल बन जाये। सोचा पहले की तरह यह बिन मॉंगी सलाह भी आपको दे ही दूँ। भारत रत्न डॉ अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के अवसर पर स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 एवं विचार गोष्ठी का आयोजन स्वागतम बैंकट हॉल हरमू में किया गया । जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम की प्रभारी जफरिन महजबी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह प्रवक्ता राफियानाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल खान सोनाखान काजिम कुरैशी शामिल थे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ कलाम लाखों अल्पसंख्यक मुसलमान की पहचान बने उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया भारतीय जनता पार्टी उनके पुण्यतिथि के मौके पर स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 का आयोजन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है डॉ कलाम ने अपनी सच्ची लगन और क्षमता से पूरी दुनिया को यह बतलाने का काम किया कि भारत किसी भी मामले में अन्य देशों से कमजोर नहीं है हर भारतीय को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबसे ऊपर है और राष्ट्रभक्ति भी उससे भी ऊपर है। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ कलाम जैसे लोग के दम पर ही भारत की क्षमता का लोहा पूरा देश मान रहा है आज पूरा देश उनको कोटि-कोटि नमन करता है मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने दुश्मनों को धूल चटाने का काम किया उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने डॉ कलाम की क्षमता को पहचान और उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया डॉक्टर कलाम ने देश को साक्षी शक्तिशाली बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि डॉ कलाम का सादा जीवन ही उनकी पहचान थी इतने बड़े वैज्ञानिक होने के बाद भी बहुत ही सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे । उन्होंने अपना जीवन शिक्षा और किताबों के अध्ययन से जोड़कर देश को बहुमूल्य योगदान दिया उन्होंने कहा कि डॉ कलाम जैसे लोग देश हमारे देश में रहेंगे हमारे देश को कोई आंख उठा कर देखने की भी हिम्मत नहीं करेगा। अपने संबोधन में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आज अल्पसंख्यक समाज का हर युवा डॉ कलाम बन सकता है उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार में अल्पसंख्यक समाज का पूर्ण विकास हो रहा है शिक्षा के क्षेत्र में भी अल्पसंख्यक समाज के लोग आगे बढ़ चक्र हिस्सा ले रहे हैं।