Eksandeshlive Desk
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के साइबर क्राइम थाना की टीम ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बैंक खाता से जुड़े कई कागजात बरामद किये गये हैं। साइबर सेल की गिरफ्त में आए अपराधी की पहचान दिनेश कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। वह झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है। सीआईडी ने जमशेदपुर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है। उस पर 2 करोड़ 98 लाख 66 हजार 750 रुपये की ठगी करने का आरोप है। सीआईडी के डीएसपी नेहा बाला ने रविवार को बताया कि गत 28 जुलाई को मामले को लेकर सीआईडी के साइबर क्राइम थाने में कांड संख्या 88/2025 दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में पीड़ित की ओर से यह बताया गया था कि टेलीग्राम ऐप पर संचालित ग्लोबल इंडिया साइट के लिंक को क्लिक करने पर शिकागो बोर्ड ऑफ ऑप्शंस एक्सचेंज में एक ऑनलाइन खाता खोलकर मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न के झूठे वादों का लालच देते हुए निवेश के लिए विभिन्न बैंक खातों में कुल दो करोड़ 99 लाख रुपये का साइबर अपराधियों के जरिये अवैध हस्तांतरण करते हुए ठगी कर लिया गया था।
डीएसपी ने बताया कि सीआईडी ने अनुसंधान शुरू किया और जमशेदपुर पुलिस की सहायता से दिनेश कुमार नाम के साइबर ठग को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिस बैंक खाते में साइबर अपराधियों ने ठगी के पैसे को ट्रांसफर किया था, उसमें पहले से ही करोड़ों रुपये के निवेश संबंधी धोखाधड़ी के मामले पूर्व से दर्ज थे। उन्होंने बताया कि ऐसे ही मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-36 पुलिस स्टेशन में भी ठगी का मामला दर्ज है। मामले में शामिल इंडसइंड बैंक अकाउंट में एक दिन में एक करोड़ 15 लाख रुपये क्रेडिट हुआ था। इस मामले में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के जरिये संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल के माध्यम से जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार इस खाते के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में एक और झारखंड में भी एक शिकायत दर्ज है। डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है, ताकि इस अंतरराज्यीय साइबर अपराध नेटवर्क से जुड़े अन्य बैंक खातों, संचालक और उनके डिजिटल संपत्तियों का पता लगाया जा सके।