सीआईएल और सीएमपीएफओ की संयुक्त पहल प्रयास से लंबित मामलों का हुआ त्वरित निपटारा

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची
: कोल इंडिया लिमिटेड एवं कोयला खान भविष्य निधि संगठन की एक संयुक्त पहल प्रयास के अंतर्गत, सीएमपीएफ-पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को शून्य स्तर तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में 25 को गांधी नगर अस्पताल, रांची में एक महत्वपूर्ण समाधान बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंकज कुमार आर. के. सिन्हा तथा एस. के. प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का आयोजन राजीव रंजन शर्मा, महाप्रबंधक, सीसीएल द्वारा किया गया। जिसमें महाप्रबंधक प्रतुल कुमार तजविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सेराज अहमद, सहायक प्रबंधक अर्चना कुमारी, वरिष्ठ प्रबंधक और अनुपमा भगत समेत सीएमपीएफ के कई और अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बड़ी संख्या में कर्मी एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। विशेष बात यह रही कि प्रत्येक मामला मौके पर ही सुलझाया गया। सीआईएल व सीएमपीएफओ कर्मचारियों और उनके आश्रितों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे हेतु निरंतर कार्य कर रही है। प्रयास पहल के अंतर्गत भविष्य में भी इस प्रकार के समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि कोई भी कर्मी या आश्रित अपनी समस्याओं के समाधान से वंचित न रह जाए।