सीआईपी में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

360° Ek Sandesh Live Health

sunil Verma

सीआईपी के चिकित्सक वृद्धावस्था परामर्श कौशल पर ज्ञान विकसित करने में मदद करेंगे

रांची: राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा विभाग नई दिल्ली, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान रांची के संयुक्त तत्वाधान में वृद्धावस्था परामर्श पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित शुक्रवार को शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान, रांची के निदेशक डॉ. तरूण कुमार के मार्गदर्शन एवं देखरेख में संचालित किया गया । इन प्रतिभागियों को वृद्धावस्था परामर्श पर प्रशिक्षित करने के लिए,शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक जैसे वृद्धावस्था संबंधी मुद्दों की पहचान और मूल्यांकन के बारे में ज्ञान प्रदान करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा 12 व्याख्यान दिए जाएंगे। ये व्याख्यान उन्हें वृद्धावस्था जनसंख्या पर परामर्श कौशल पर ज्ञान विकसित करने में भी मदद करेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान रांची के मनोचिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.उमेश द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद मुख्य भाषण डॉ. निशांत गोयल, मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर, केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान, रांची द्वारा दिया गया। डॉ. नेहा रॉय, सलाहकार, वरिष्ठ नागरिक प्रभाग, राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, नई दिल्ली ने संस्थान के समग्र कामकाज, विशेष रूप से वृद्धावस्था जनसंख्या पर अपने विचार व्यक्त किये।