सीआईटी की छात्रा दिव्या के शोध पत्र को विशेषज्ञयों ने सराहा

Education Ek Sandesh Live
Eksandeshlive Desk
रांची: सीआईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिरिंग विभाग के फाइनल इयर की छात्रा दिव्या त्रिपाठी ने मदन मोहन मालवीय प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा आयोजित 2 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर संस्थान का नाम रोशन किया है. दिव्या ने अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपने बी टेक फाइनल ईयर के प्रोजेक्ट सर्कुलर कॉन्सेट्रीक अरे एंटीना सिंथेसिस पर आधारित शोधपत्र प्रस्तुत कर मल्टीभर्ष ऑप्टिमाइजेशन एलगोरिथम के प्रयोग से सर्कुलर अरे एंटीना के रेडीएशन परफॉरमेंस को बेहतर बनाने का दावा किया है. जिसे विशेषज्ञयों ने काफ़ी सराहा है. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा 17-18 मई को दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन माइक्रोवेव एंड वायरलेस टेक्नोलॉजी विषय पर कांफ्रेंस आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रा ने भाग लिया. प्रोजेक्ट गाइड के रूप में संस्थान के ईसीई विभागध्यक्ष डॉ के पी दत्ता ने छात्रा का मार्गदर्शन किया. उपरोक्त छात्रा का कैंपस सेलेक्शन हो चूका है. और वो इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद के निर्माण से जुडी दिग्गज कंपनी कर्रियर माईडिया कंपनी में 1 जुलाई से ट्रेनी ईंजिनीयर के पद पर योगदान करेगी.संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है.