सीआरपी को बैज लगाकर किया सम्मानित

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, झरिया एवं बघमारा के संकुल साधन सेवी (सीआरपी) को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने 21 जुलाई से 23 अगस्त तक अपने क्षेत्र में लगातार विद्यालयों का भ्रमण करने के लिए बाघमारा के नीरज कुमार लाला,धर्मेंद्र महतो एवं बबलु मंडल तथा गोविंदपुर के निभाश कुंभकार,पूर्वी टुंडी के शैलेन कुमार तथा झरिया के मोहम्मद अजहर आलम को बैज लगाकर सम्मानित किया।

Spread the love