सीआरपीएफ 158 बटालियन द्वारा किया गया साफ सफाई

360° Ek Sandesh Live Health States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: रविवार को 1 अक्टूबर को पूरे भारत वर्ष भर में स्वच्छता सेवा पखड़ावा अभियान के तहत् भारत सरकार तथा सीआरपीएफ महानिदेशालय के निर्देशानुसार 158 बटालियन सीआरपीएफ लोहरदगा के सीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता सेवा पखड़ावा अभियान चलाया गया। इस अभियान सीआरपीएफ 158 बाटलियन के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा लोहरदगा जिला स्थित बड़ा तालाब के घाटों पर कचरा का ढेरी लगा हुआ था उसे साफ सफाई किया गया और साथ ही साथ तलाब की सीढ़ियां टूटी फूटी हुई थी उसको बालू, सीमेंट से मरम्मती भी किया गया। लोहरदगा जिले के नागरिक अपने विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए आते हैं, वहां पर तमाम वो जगह जो टूटी थी उनको रिपेयर किया गया तथा पूरे कूड़ा करकट को निकाल करके उनको कूड़ा डिस्पोजल की निर्धारित जगह पर उसको डिस्पोज किया गया। इस पूरे स्वच्छता ही सेवा अभियान में 158 सीआरपीएफ के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी इसमें भाग लिया और इस स्वच्छता ही सेवा अभियान को एक सफल कार्यक्रम बनाया, इस स्वच्छता अभियान के बाद स्थानीय जनता द्वारा इस कार्य की काफी प्रशंसा की गई । कमांडेंट राहुल कुमार द्वारा यह भी आशा जताई गई कि इस प्रकार के अभियान से लोगों में एक प्रेरणा जागृत होगी तथा वह भी अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई रखेंगे और इस प्रकार एक दिन ऐसा भी आएगा की पूरा देश कूड़ा करकट से मुक्त हो जाएगा और चारों तरफ स्वच्छता रहेगी।‌ उन्होंने आम नागरिकों को इस अभियान में 158 Bn CRPF का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर प्रदीप कुमार, अनिल कुमार वर्मा, कृपा शंकरपाल सहित भारी संख्या में सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान मौजूद थे।‌