सीआरपीएफ जवान की पत्नी व बच्चों के अपहरण मामले में जमीन कारोबारी पप्पी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह: सीआरपीएफ जवान की पत्नी को शादी करने के इरादे से अपहरण करने के मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुरुवार को जमीन कारोबारी सह झामुमो नेता पप्पी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं सीआरपीएफ जवान की पत्नी और बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम ने बुधवार की रात को आरोपी को पाकुड़ के महेशपुर से गिरफ्तार किया था। मामले की पुष्टि करते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि आरोपी जमीन कारोबारी पप्पी सिंह को पाकुड़ के महेशपुर से दबोचा गया है। वह सीआरपीएफ जवान की पत्नी और उसके दोनो बच्चो को महेशपुर के एक होटल में रखे हुए था। जवान की पत्नी और उसके दोनो बच्चों को भगा ले जाने की घटना के बाद से ही मुफ्फसिल थाना पुलिस लगातार मामले में नजर रखी हुई थी।

मामले को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा भी काफी गंभीर थे और थाना प्रभारी कमलेश पासवान को जल्द गिरफ्तारी को लेकर सख्त दिर्नेश दिए हुए थे। एसपी के तल्ख तेवर के कारण ही टेक्निकल टीम को सक्रिय रखा गया था। इसी बीच जब पप्पी सिंह के महिला और उसके दोनो बच्चों साथ महेशपुर के एक होटल में होने की सूचना मिली तो मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम तुरंत महेशपुर पहुंची और आरोपी पप्पी सिंह को दबोचने के साथ ही सीआरपीएफ जवान की पत्नी को उसके दोनो बच्चों को सुरक्षित बरामद करने में सफल रही। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से कुछ जेवर भी बरामद किए गए है।

विदित हो कि आरोपी पप्पी सिंह पहले भी जमीन विवाद में कई बार जेल जा चुका है। जबकि कई बार अलग-अलग राजनीति दलों के नेताओं के संरक्षण के कारण जेल जाने से भी बचता रहा है, लेकिन इस बार मामला एक महिला और उसके दोनों बच्चो के अपहरण से जुड़ा हुआ था।