Eksandeshlive Desk
खूंटी : लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद नायकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करने की कड़ी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 94 बटालियन खूंटी और ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के सौजन्य से मंगलवार को तिरला गांव (पश्चिमी सिंहभूम) में शहीद हवलदार जीडी कुंवर सिंह मुंडा के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शहीद हवलदार जीडी कुंवर देश के लिए आज ही के दिन 14 जनवरी 1999 को अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उग्रवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए 14 जनवरी 1999 के को सोपोर जिला बारामुला जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले के दौरान वीरता पूर्वक लड़ते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन और देश की रक्षा की खातिर वे शहीद हो गए थे। इस शहादत दिवस पर संतोष कुमार, उप कमांडेंट 94 बटालियन सीआरपीएफ और मकसूद आलम ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के जरिये शहीद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और शहीद के परिवार जनों को उपहार प्रदान किये गये।
मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहीद के परिवार जनों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में संतोष कुमार केए उप कमांडेंट 94 बटालियन सीआरपीएफए मकसूद आलम ग्रुप केंद्रीय जमशेदपुर के अलावा शहीद के परिवार के सदस्य ग्राम वासी और 94 बटालियन तथा जिला पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे।