सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ईसीएल के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक के खिलाफ की जांच शुरू

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गोड्डा स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल एरिया में पदास्थापित तत्कालीन मुख्य प्रबंधक (खनन) के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि उन्होंने अपनी ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। गोड्डा जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के राजमहल एरिया में पदास्थापित तत्कालीन मुख्य प्रबंधक (खनन) परमेश्वर यादव पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकंजा कस दिया है। सीबीआई की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 4 जून को प्राथमिकी दर्ज की और अब जांच शुरू कर दी है।

परमेश्वर यादव पर आरोप है कि उन्होंने 1 जनवरी 2019 से 22 मई 2024 के बीच अपनी ज्ञात आय के ज्ञात स्रोतों से करीब 54 लाख 572 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद ही मामला दर्ज किया गया। जांच एजेंसी के अनुसार परमेश्वर यादव ईसीएल के राजमहल क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रहते हुए जानबूझकर अवैध तरीके से खुद को समृद्ध करते गए और अपनी वास्तविक आय से कहीं अधिक संपत्ति इकट्ठा की। सीबीआई को जानकारी मिली है कि एक जनवरी 2019 से 22 मई 2024 की अवधि के दौरान परमेश्वर यादव को सभी ज्ञात स्रोतों से 1.57 करोड़ रुपया की आय हुई। इस अवधि में उन्होंने 1. 21 करोड़ रुपये खर्च किया। सीबीआई को जांच में भी पता चला कि इस खर्च के अलावा उन्होंने इस अवधि में 90 लाख 37 हजार 643 रुपये की चल-अचल संपत्ति या तो अपने या अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अर्जित की है। इस प्रकार उन्होंने अपनी आय से 54 लाख 572 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है। अर्जित संपत्ति के संबंध में उन्होंने संतोषजनक हिसाब नहीं दिया है।

Spread the love