सीबीडीटी ने ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर की

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्‍ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को बड़ी राहत दी है। सीबीडीटी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 (मूल्यांकन वर्ष 2025-26) के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2025 कर दी है। सीबीडीटी के मुताबिक यह फैसला करदाताओं को राहत देगा और उन्हें ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिक समय मिलेगा।

सीबीडीटी ने गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में बताया कि आयकर अधिनियम की धारा 139 की उपधारा (1) के स्पष्टीकरण 2 के खंड (ए) में निर्दिष्ट करदाताओं के लिए पिछले वित्‍त वर्ष 2024-25 (मूल्यांकन वर्ष 2025-26) के लिए विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को दाखिल करने की निर्दिष्ट तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर करने का निर्णय लिया गया है। सीबीडीटी के मुताबिक 23 सितंबर तक 7.57 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट को दाखिल करने की तिथि बढ़ाने का यह फैसला विभिन्न व्यावसायिक संगठनों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद लिया गया है, जिसमें करदाताओं और व्यवसायियों ने ऑडिट रिपोर्ट पूरी करने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया था।

Spread the love