सीबीएसई दसवीं में छात्रों ने लहराया परचम

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: सीबीएसई दसवीं के छात्रों ने बेहतर परिणाम हासिल किया है।छात्रों के बेहतर परिणाम से निजी स्कूलों में जश्न का माहौल है।डीएवी विद्यालय के प्राचार्य पुष्प कुमार झा के अनुसार टंडवा डीएवी में कुल 23 छात्र और छात्राएं शामिल थे। डीएवी स्कूल के प्राचार्य पुष्प कुमार झा ने बताया कि शत प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।इस सफलता पर प्राचार्य ने शिक्षकों सहित बच्चों की इस कामयाबी पर हार्दिक शुभकामनाएं दिए।इस वर्ष डीएवी पब्लिक स्कूल,एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा,टंडवा के कक्षा 10 के सभी 23 छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सफल हुए। इनमें शुभम कुमार गुप्ता ने 95% अंक, स्नेहा कोले 94% और स्नेहा कुमारी 93%, दिव्यांशु साहा 93%, आयुषी श्री 92% तथा आनंद जीवन 91% अंक प्राप्त किए। इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्राचार्य श्री पी.के. झा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।उन्होंने छात्रों को सफलता की ओर ले जाने में शिक्षकों के समर्पित प्रयासों की भी सराहना की।

Spread the love