Eksandeshlive Desk
लातेहारः सदर प्रखंड स्थित सभागार में परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर सदर प्रखंड के सभी एएनएम एवं सीएचओ के दुसरे बैच को आईयूसीडी इनसर्शन कार्यक्रम के सफलताम उद्देश्यों को लेकर आज से पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 12.2. 2024 से 23.2.2024 तक आयोजित किया गया है। इस आयोजित किये गये आईयूसीडी इनसर्शन प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एएनएम व सीएचओ को जानकारी दी जा रही है दो बच्चों के बीच में अंतर का यह एक अस्थाई विधि है , इसके बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जानकारी एएनएम एवं सीएचओ के द्वारा जानकारी दी जाये जिससे अनचाहे गर्भधारण से महिलाओं को बचाया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूनम कुमारी , एली संजीता एक्का , रेवती रमण , दीप्ति खलखो , अनिता कुमारी , शोभावती कुमारी , रीता कुमारी , कल्पना कुमारी , दीपा रोशन , लक्ष्मी बड़ा , आशा किरण मिंज , अजीता टोप्पो समेत अन्य एएनएम एवं सीएचओ भाग ले रहे है।