सीएएफए नेशंस कप 2025 : भारतीय फुटबॉल टीम में गुरप्रीत की वापसी

Sports

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने आगामी सीएएफए नेशंस कप 2025 के लिए अपनी पहली टीम घोषित कर दी है। इस स्क्वॉड में अनुभवी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की वापसी हुई है, जबकि दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री को बाहर रखा गया है। जमील ने टूर्नामेंट में नए स्ट्राइकरों को आजमाने के संकेत दिए हैं। भारत का मुकाबला 29 अगस्त को ताजिकिस्तान, एक सितंबर को ईरान और चार सितंबर को अफगानिस्तान से होगा।

सीएएफए नेशंस कप 2025 के लिए भारतीय टीम: गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, ऋतिक तिवारी। डिफेंडर: राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदीश झिंगन, चिंगलेन्साना सिंह, हमिंगथनमाविया राल्टे, मोहम्मद उवैस, मिडफील्डर: निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजम, डेनिश फारूक भट, थोंगाओजाम जैकसन सिंह, बोरिस सिंह थांगजम, आशीक कुरुनियन, उदंता सिंह कुमाम, नाओरेम महेश सिंह, फॉरवर्ड: इरफान यादवड़, जूनियर मनवीर सिंह, जितिन एमएस, लालियानजुआला छांगते, विक्रम प्रताप सिंह।

Spread the love