सीएमडी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया

360° Ek Sandesh Live


by sunil
Ranchi : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने स्वच्छता ही सेवा एसएचएस के हिस्से के रूप में क्रमश 21 व 22 सितंबर को संस्थान के कार्यालयीन परिसर और सीएमपीडीआई के आसपास के सब्जी बाजार में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस अभियान में संस्थान के निदेशक श्री अजय कुमार, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, वरीय अधिकारी और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में भाग लिया। देश के 6 राज्यों में फैले सीएमपीडीआई के 7 क्षेत्रीय संस्थानों तथा उनके अधीनस्थ गवेषण शिविरों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय रूप से रचनात्मक भूमिका निभायी जा रही है। स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूकता फैला रहा है और महात्मा गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए एसएचएस को बड़े पैमाने पर एक मुर्त रूप देने में अपनी भूमिका निभा रहा है। इस वर्ष एसएचएस 17 सितम्बर, 2024 से 2 अक्टूबर, 2024 तक ह्यह्यस्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के साथ मनाया जा रहा है।