सीएमडी ने कर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी,सतर्कता जागरूकता शुरूआत की

360° Ek Sandesh Live


By sunil Verma
रांची: सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सोमवार को सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और मुख्यालय-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के कर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 की शुरूआत की। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि थीम पर मनाया जाएगा। सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और नैतिकता के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न एवं फैलाने के लिए हर वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक अजय कुमार, निदेशक अच्युत घटक, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रबर्ती, महाप्रबंधक (सतर्कता) अमरेश कुमार, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षण तथा संस्थान के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इससे पूर्व, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और इस सप्ताह के दौरान सीएमपीडीआई द्वारा आयोजित विभिन्न आंतरिक स्तर पर (इन-हाउस) और आउटरीच गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की और 3 महीने से चल रही सतर्कता जागरूकता के बारे में जानकारी दी। यह अभियान 16 अगस्त, 2024 से 15 नवम्बर, 2024 और संस्थान द्वारा आज तक निवारक सतर्कता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।