सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच एमओए

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची: सीएमपीडीआई रांची द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व पहल के तहत रांची जिले के बुंडू और तमाड़ प्रखंड के ग्रामीणों की गंभीर स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए भारत सेवाश्रम संघ रांची को एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई ने इस परियोजना के लिए 15.08 लाख रुपए की निधि स्वीकृत किया है। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक आर0के0 महापात्रा और भारत सेवाश्रम संघ के सचिव स्वामी भूतेशानंद के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के जुड़ने से इन दूरदराज के क्षेत्रों में अधिक से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने और ग्रामीणों को महत्वपूर्ण आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करने में भारत सेवाश्रम संघ की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस अवसर पर सीएमपीडीआई की एचआरडी.सीएसआर टीम और भारत सेवाश्रम संघ की टीम भी मौजूद थी।