by sunil
रांची: अजितेश कुमार निदेशक कोयला मंत्रालय की उपस्थिति एवं सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 4.0 गतिविधियों का आकलन करने हेतु मुख्यालय रांची मे एक समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित हुई। अजितेश कुमार ने विशेष अभियान 4.0 के तहत 5 सफाई मित्रों को उनकी सेवाओं की कृतज्ञता प्रकट करने के निमित्त उन्हें सम्मानित किया। सीएमपीडीआई ने एक प्रस्तुति के माध्यम से वेस्ट टू आर्ट थीम के तहत अपशिष्ट सामग्री से बनी गोल्डन डियर एंड ए फॉन रूपी कलाकृति द्वारा मूर्ति कर निर्माण, सफाई मित्रों का अभिनन्दन और 3 गुणा 5 किलोवाट क्षमता वाले सोलर वृक्ष आदि का उद्घाटन संबंधी ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अजितेश कुमार ने सीएमपीडीआई की सराहना की और विशेष अभियान 4.0 की सफलता के लिए अनुपालन हेतु कुछ आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया। इस विशेष अभियान 4.0 का उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और कार्यालयीन स्थानों के विस्तार, पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपनाने, अपशिष्ट से धन निर्माण, कचरा निपटान, समावेशिता आदि पर ध्यान केन्द्रित करना है। विशेष अभियान 4.0 को दो चरणों में लागू किया जा रहा है।