sunil Verma
रांची : सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में भारतीय संविधान के निमार्ता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव रामजी अम्बेदकर की 133वीं जयंती मनायी गयी। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक शंकर नागाचारी, निदेशक अजय कुमार, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण ने श्रद्धांजलि अर्पित की और डॉ0 भीमराव अम्बेदकर के योगदान को याद किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने लोगों से डॉ0 भीम राव से संबंधित साहित्य एवं पुस्तकें पढ़ने की अपील की। इससे उनके आदर्शों और सिद्धांतों के वास्तविक सार को जानने व समझने में सहूलियत होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विजय कुमार त्रिशरण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेल, रांची ने स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में तीन महत्वपूर्ण कारक हैं, जो देश के सभी नागरिकों को सशक्त बनाता है। आगे कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समाज की भलाई के लिए व्यक्ति को सामाजिक बनाना, नैतिक बनाना और सामाजिक न्याय के लिए प्रयास करना है। मौके पर डॉ0 भीमराव अम्बेदकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित ड्राइंग और क्वीज कम्पीटिशन के विजेताओं को सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक द्वय शंकर नागाचारी एवं अजय कुमार, क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती ने सम्मानित किया।