रांची : सीएमपीडीआई ने अपने मुख्यालय परिसर में डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर भारतीय संविधान के निर्माण और सामाजिक न्याय के आजीवन समर्थक डॉ0 अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उद्घाटन समारोह में डॉ0 अम्बेडकर के आदर्शों और दर्शन से प्रेरित समानता, समावेशिता और राष्ट्र निर्माण के प्रति सीएमपीडीआई की निरंतर प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक शंकर नागाचारी, निदेशक अजय कुमार एवं महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति रही। मौके पर एटक, सीटू, बीएमएस, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग समन्वय परिषद, कोल इंडिया अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ, सीएमओएआई, संस्थान के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा भारत में संवैधानिक अधिकारी को बढ़ावा देने और हाशिये पर पड़े समुदायों के उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाती है। सीएमपीडीआई के कर्मियों और परिसर में आने वाले आंगतुकों के बीच बाबा साहेब के दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है।
