सीएमपीडीआई में फ्लेबोटोमी तकनीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत

360° Ek Sandesh Live

sunil Verma

रांची : सीएमपीडीआई के सामाजिक निगमित दायित्व द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड के 40 अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवाओं को फ्लेबोटोमी तकनीशियन का प्रशिक्षण कार्यक्रम से शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमपीडीआई के सीएसआर अधिकारियों ने छात्रों से बात की। सीएमपीडीआई ने फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज रांची के साथ साझेदारी की है जिसका उद्देश्य 40 एससी-एसटी युवाओं को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रोजगार सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कौशल और विशेषज्ञता से सशक्त बनाना है। उल्लेखनीय है कि फ्लेबोटोमी तकनीशियन पाठ्यक्रम छात्रों को प्रयोगशालाओं, अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, चिकित्सकों के कार्यालयों, निजी क्लीनिकों, रक्त बैंकों, डायग्नोस्टिक केंद्रों, इंफ्यूजन सेंटर्स और रक्तदान केन्द्रों सहित विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल सेटिंग्स में काम करने के लिए आवश्यक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से लैस करेगा। यह पहल सामाजिक विकास के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता तथा झारखंड के युवाओं के लिए स्थायी आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने पर इसके फोकस को रेखांकित करती है।

Spread the love