सीएमपीडीआई में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी

360° Ek Sandesh Live

eksandeshlive desk


रांची : सीएमपीडीआई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को मनायी गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा एवं वरीय सलाहकार (माइनिंग) ए0के0 राणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर कुमार ने कहा कि 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरी दुनिया बापू के सत्य और अहिंसा के आदर्शों, सत्य और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं को स्वीकार करती है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाते हैं। जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में देश का नेतृत्व किया और जय जवान, जय किसान का प्रसिद्ध आह्वान भी किया जो आज भी हर भारतीय के दिलों में रस-बस सा गया है। इस मौके पर मुख्यालय-रांची एवं क्षेत्रीय संस्थान-3 रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण के अलावा अन्य कर्मियों ने भी इन महापुरूषों को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके अलावा, संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने स्वच्छता ही सेवाऔर विशेष अभियान 3.0 के हिस्से के रूप में भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपने कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलायी। इसके अतिरिक्त, सीएमपीडीआई ने लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने के लिए सीएमपीडीआई कॉलोनी में वॉकथॉन का भी आयोजन किया। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार के अलावा, निदेशकगण, मुख्य सतर्कता अधिकारी, वरीय सलाहकार (माइनिंग), महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर इस वॉकथॉन में हिस्सा लिया।