News by sunil verma
रांची: सीएमपीडीआई के खेल मैदान में आज महिला कर्मियों और पुरूष कर्मियों के जीवनसाथियों के लिए एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का आदर्श वाक्य था आइए शक्ति, टीम वर्क और खेल भावना का जश्न मनाएं। इस टूर्नामेंट में थंडर क्वींस, ड्रीम हिटर्स, एचआर पावर विमेन और लैवेंडर पैंथर्स कुल चार टीमें हिस्सा लीं।टूर्नामेंट के फाइनल में थंडर क्वींस ने लैवेंडर पैंथर्स की टीम को 24 रनों से हराया। 7 ओवर के मैच में थंडर क्वींस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए जबकि जवाब में लैवेंडर्स पैंथम की टीम ने 6 विकेट खोकर 67 रन ही बना पायी। थंडर क्वींस टीम की महिला खिलाड़ी श्रुति को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ दी टूर्नामेंट घोषित किया गया। यह पहल महिलाओं के समग्र विकास, शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस, टीमवर्क और समावेशी कार्यस्थल में आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
