रांची : सीएमपीडीआई द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के दौरान बिरसा उच्च विद्यालय, हथिया गोंदा, रांची के छात्रों के लिए आयोजित भाषण, ड्राइंग और नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कुल 23 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता, संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुमीत कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वाति शालिनी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं कक्षा-1 से 4 तक एवं कक्षा-5 से ऊपर तक के दो समूहों के कुल 510 छात्रों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 की थीम यानि ह्यह्यभ्रष्टाचार का विरोध करेंः राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंह्णह्ण अंकित स्कूल बैग भी वितरित किया। इसका उद्देश्य सतर्कता जागरूकता फैलाने और बच्चों के बीच नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा के विचारों को जीवन में आत्मसात करना था।इस अवसर पर बिरसा उच्च विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री एस0डी0 सिंह, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तथा सीएमपीडीआई की ओर से वरीय प्रबंधक सुप्रकाश दत्ता, वरीय प्रबंधक के0 लक्ष्मण राव, प्रबंधक सैयद वली मंजूर, उप प्रबंधक राहुल कार्की, उप प्रबंधक रितु सिंह उपस्थित थीं।