सीएमपीडीआई ने 442 छात्रों को स्कूल बैग बॉटे

360° States


Sunil Verma

रांची: सीएमपीडीआई द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान गोंदवाना प्राइमरी स्कूल, सीएमपीडीआई कॉलोनी, कांके रोड, रांची के छात्रों के लिए आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कुल 6 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता, संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा एवं वरीय प्रबंधक सुप्रकाश दत्ता ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं नर्सरी से कक्षा-5 तक के 442 छात्रों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम यानि भ्रष्टाचार का विरोध करें: राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंह्णह्ण अंकित स्कूल बैग भी वितरित किया। इसका उद्देश्य सतर्कता जागरूकता फैलाने और बच्चों के बीच नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा के विचारों को जीवन में आत्मसात करना था।इस अवसर पर गोंदवाना प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सिंह, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तथा सीएमपीडीआई की ओर से कार्यवाहक विभागाध्यक्ष (सतर्कता) श्री वी0के0 सिंह, वरीय प्रबंधक (ईएंडएम/सतर्कता) श्री के0 लक्ष्मण राव, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) श्री सैयद वली मंजूर, उप प्रबंधक (भूविज्ञान/सतर्कता) श्री राहुल कार्की, उप प्रबंधक (वित्त/सतर्कता) श्रीमती रितु सिंह उपस्थित थीं।

Spread the love