सीएमपीडीआई ने मनाया 50वाँ कोल इंडिया स्थापना दिवस

360° Ek Sandesh Live


by sunil

रांची: सीएमपीडीआई में 50वाँ कोल इंडिया स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया। मौके सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि आज हम न केवल कोल इंडिया के पांच दशक पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, बल्कि इस संस्थान के द्वारा राष्ट्र सेवा और विकास में अभूतपूर्व योगदान का भी जश्न मना रहे हैं। हमारी कंपनी स्थापित करने का उद्देश्य न केवल कोयला उत्पादन करना था, बल्कि यह सुनिष्चित करना भी था कि हम अपने समुदायों और राष्ट्र के लिए ऊर्जा के स्थायी स्रोत प्रदान करें। कोयला उद्योग की भूमिका ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ रोजगार, विकास और स्थिरता के अवसर भी उत्पन्न करना भी है। उन्होंने कहा कि देश की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर चलते हुए कोल इंडिया ने वर्ष 2023-24 में अपना अब तक का सर्वाधिक लगभग 774 मीट्रिक टन उत्पादन का रिकार्ड हासिल किया और वर्ष 2024-25 के लिए 838 मीट्रिक टन के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। आने वाले वर्षों में हमें नई तकनीकों और प्रक्रियाओं को अपनाने की जरूरत है ताकि हम अपने उत्पादन को अधिक प्रभावी और पर्यावरण हितैषी बना सके। उन्होंने सभी कर्मियों से परस्पर समर्थन करने और एक उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने की अपील की। हमारी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि इस वर्ष कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को कारपोरेट और व्यक्तिगत समूह श्रेणी के 8 पुरस्कारों से सम्मानित करने हेतु चयन किया गया है। कोल इंडिया (मुख्यालय)-कोलकाता में रविवार को कारपारेट श्रेणी में क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के अंतर्गत कोरबा ड्रिलिंग कैम्प को सर्वश्रेष्ठ ड्रिलिंग शिविर हेतु गवेषण पुरस्कार, सीएसआर व्यय में एमसीएल के साथ संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार और स्वच्छता पखवाड़ा में प्रथम पुरस्कार, व्यक्तिगत और समूह पुरस्कार श्रेणी में महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे को सीएमपीडीआई के सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष का पुरस्कारअवार्ड से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। इसके पूर्व श्री कुमार को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएमपीडीआई के कर्मियों के बच्चे एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया।

Spread the love