सीएमपीडीआई सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाएगा 28 से

360° Ek Sandesh Live In Depth

by sunil
रांची
: सीएमपीडीआई ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रस्तावना के रूप में रांची के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के छात्रों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए भ्रष्टाचार से निपटने में प्रौद्योगिकी का उपयोग विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। सनद रहे कि सीएमपीडीआई 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाएगा और इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता जैसे विभिन्न आंतरिक व घरेलू और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगा। भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दरम्यान नुक्कड़ नाटक, ग्राम सभा, वॉकथॉन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निदेर्शों के अनुसार सीएमपीडीआई सतर्कता जागरूकता सप्ताह की प्रस्तावना के रूप में निवारक सतर्कता विषय पर 16 अगस्त से 15 नवम्बर तक जागरूकता अभियान मना रहा है।