सीएमपीडीआई ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की

360° Ek Sandesh Live


by sunil
रांची : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने संस्थान के कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर अपनी कम्पनी में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान की शुरूआत की। इस वर्ष एसएचएस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के तकनीकी पीएंडडी निदेशक अजय कुमार, ईएस निदेशक सतीश झा, आरडीएंडटी निदेशक अच्युत घटक मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा मुख्यालय-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने स्वच्छता शपथ ली। मौके पर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक एसएचएस सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिचवाईं। स्वच्छता भारत दिवस की प्रस्तावना के रूप में स्वैच्छिकवाद को मजबूत करने और स्वच्छ भारत के लिए व्यापक नागरिकों की कार्रवाई को संगठित करने के लिए वर्ष 2017 से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान अवधि के दरम्यान सीएमपीडीआई स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान और वाकथान जैसे जागरूकता अभियान, स्वच्छता कार्यकतार्ओं के लिए कार्यशाला, नारा, निबंध लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा तथा स्वास्थ्य, स्वच्छता कार्यकार्य और स्वच्छता मित्रों के लिए पोषण शिविर और 6 राज्यों में फेले अपने कार्यक्षेत्र में बैनर, सेल्फी प्वाइंट डिजिटल डीस्प्ले आदि के माध्यम से व्यापक जागरूकता पैदा करना है।