सीएमपीडीआई परिवार के 4 सेवानिवृत्त सदस्य को सम्मानित किया गया

360° Ek Sandesh Live


by sunil
रांची : सीएमपीडीआई परिवार के 4 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें राजेन्द्र पांड्या-महाप्रबंधक ,सुभाष विश्वास-महाप्रबंधक , प्रवीण कुमार-वरीय डाटा इंट्री आपरेटर एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव-उच्च वर्गीय लिपिक शामिल हैं।इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।इस अवसर पर निदेशक शंकर नागाचारी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की। मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि के0बी0 शिरोमणि, प्रलय भट्टाचार्यी, टुकलाल एवं सौविक मुखर्जी तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधि विक्रांत गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।