RAJU CHAUHAN
धनबाद : अदानी फाउंडेशन द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) गतिविधियों के तहत किसानों के बीच कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को मिनी ट्रैक्टर, घास काटने की मशीन, सिंचाई पाइप और सोलर ड्रायर जैसे आधुनिक कृषि उपकरण वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि डीपीएम, जेएसएलपीएस शैलेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होंगे।” अदानी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपकरणों से खेती के कार्यों में आसानी होगी तथा उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीएम, जेएसएलपीएस शैलेश रंजन थे। उनके साथ डीएम राजीव कुमार पांडेय, बीपीएम, जेएसएलपीएस शम्भु विश्वाश, भृगु नंदन, अदानी सीमेंट प्लांट प्रबंधक पुष्प राज गौतम सिंह, तथा सीएसआर क्लस्टर हेड प्रदीप कुमार पांडेय की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इसके अतिरिक्त सीएसआर टीम के विनोद कुमार एवं प्रियंका शर्मा भी उपस्थित रहीं।