सीएसपी सेंटर में लुट में शामिल तीसरा अपराधी हुआ गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त है,पर्व त्यौहार पर कड़ी नजर होंगी : एसपी हारिस बीन जमाँ

Eksandeshlive Desk

कुडू/ लोहरदगा : कुड़ू थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व सीएसपी सेंटर सिंजो में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। 12 घंटे के अंदर पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एवम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। छापेमारी के दौरान कुडू थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक और आरोपी रोशन कुमार पिता अशोक यादव चान्हो थाना अंतर्गत बड़हिया गांव निवासी को गुरुवार को धर दबोचा। आरोपी के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लुटे गए मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 36/25 धारा 25(1-बि) ए /26/35 आर्म्स एक्ट 1 के तहत जेल भेज दिया गया। इस दौरान लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ एवम अपराधिक गतिविधियों को खत्म करने में सख्ती से कदम उठा रही है। किसी भी हाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा। आने वाले पर्व त्यौहार को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था रहेगा।